पशुपालन एवं डेयरी विभाग, जिला बालाघाट द्वारा मुख्यमंत्री पशुपालन विकास पुरस्कार योजना के अंतर्गत भारतीय उन्नत नस्ल की गायों की दुग्ध उत्पादन की प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 09 एवं 10 फरवरी 2023 को कार्यालय उपसंचालक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के परिसर में किया गया । इस प्रतियोगिता के विजेताओं को मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 10 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में पुरूस्कार वितरण किया। इस अवसर पर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ पी के अतुलकर, पशु पालक एवं अन्य पशु चिकित्सक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री बिसेन ने इस अवसर पर पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि देशी नस्ल के दुधारू पालकर अधिक दूध का उत्पादन किया जा सकता है। देशी नस्ल की गायों का दूध उत्तम गुणवत्ता का होता है। देशी नस्ल की गायें एवं अन्य दुधारू पशु पालन से हमें गौमता के संरक्षण एवं सुरक्षा में मदद मिलेगी। इसे प्रोत्साहन देने के लिए ही मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया है। श्री बिसेन ने इस प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागी पशु पालको को अपनी ओर से 01-01 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी प्रदान की ।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ पी के अतुलकर ने इस दौरान बताया कि योजनान्तर्गत शासन के निर्देशानुसार योजना का प्रचार प्रसार कर पशु पालकों से आवेदन प्राप्त किये गये । जिसमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु 10 पशुपालकों का  चयन किया गया। दिनांक 09 फरवरी 20223 को प्रातः एवं सांय एवं 10 फरवरी 2023 को प्रातः इस प्रकार तीन बार प्रतिभागी गायों का दुग्ध दोहन किया गया । 
सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक गायों में क्रमशः श्री बस्तराज नेतलाल चौहान, ग्राम नेवरगांव कला, विकासखण्ड किरनापुर की गिर नस्ल की गाय को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रुपये की राशि एवं प्रमाण पत्र तथा श्री सुरेश जियालाल दमाहे निवासी खैरलांजी की साहीवाल नस्ल की गाय को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रुपये एवं प्रमाण पत्र तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में  श्री सुनील संतलाल बाहेश्वर, निवासी बालाघाट की गिर नस्ल की गाय को प्रमाण पत्र सहित 11 हजार रुपये के पुरस्कार प्रदान किये गये ।