छतरपुर -बिजावर विकास यात्रा में 76 लोगों को हितलाभ वितरित----
22 लाख के शिलान्यास, लोकार्पण संपन्न
-------
विकास यात्रा के छठवें दिन बिजावर विधानसभा के ग्राम जसगुवांखुर्द, पिपट, पनागर हटवाहा, नयागांव में विकास यात्रा पहुँची। जिसमें क्षेत्रीय विधायक श्री राजेश शुक्ला, तहसीलदार श्री अशोक अवस्थी, जनप्रतिनिधिगण एवं आमलोग उपस्थित रहे। 20 लोगों का फौती नामांतरण, 27 लाड़ली लक्ष्मी के प्रमाण, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के 5, खाद्यान्न पात्रता पर्ची 24, बीपीएल कार्ड एवं विधवा पेंशन के हितलाभ वितरित किये गये। विधायक द्वारा पनागर में ओपन जिम के लिए 8 लाख की राशि दी, तो वहीं 6 लाख की लागत से बनने वाले खेल मैदान का भूमिपूजन किया तथा 7 लाख 48 हजार की राशि से बने कचरा संग्रहण केंद्र का लोकार्पण किया और क्रिकेट किट और भजन मंडलियों को भजन सामग्री भेंट की।