_
प्रथम दिन सागर के तीन वार्डों में विकास यात्रा के दौरान 8 विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया गया
_
स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल होने के साथ ही सागर का
तेजी से हो रहा विकास - विधायक श्री शैलेन्द्र जैन
_
 प्रधानमंत्री के विजन और मुख्यमंत्री के मिशन से सागर में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है - महापौर श्रीमति संगीता तिवारी
_
विकास एक सतत प्रक्रिया है विकास कभी रुकता नहीं है। यह बात सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित अम्बेडकर पार्क से सागर विकास यात्रा  के शुभारम्भ के दौरान अम्बेडकर पार्क का लोकार्पण कर कही। यात्रा के दौरान विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री सुशील तिवारी,  श्री प्रभू दयाल कुशवाहा सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
यात्रा के दौरान अम्बेडकर पार्क के लोकार्पण सहित पिपरिया मंदिर पर रोड का भूमिपूजन, पंतनगर वार्ड में सीसी रोड का भूमिपूजन शिलान्यास, रामघाट मंदिर पर मंगल भवन का भूमिपूजन, काकागंज वार्ड में शमशान घाट तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण का शिलान्यास, घुवारा पंचायत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, प्रजापति समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, बंसल समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन आदि विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया एवं विभिन्न हितमूलक परियोजनाओं का हितग्राहियों को लाभ वितरित किया गया। इसमें पथ विक्रेता योजना के लाभार्थी शशि विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, लोकमन पटेल को प्रमाण पत्र दिए गए। अमित कुशवाहा को स्वरोजगार योजना के तहत 50हजार रूपये का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। आशा गुलाब लड़िया को 2 लाख रूपये का स्वीकृति पत्र संबल योजना के तहत दिया गया। इसके साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
सागर में प्रथम दिन विकास यात्रा अम्बेडकर वार्ड से प्रारम्भ होकर काकागंज वार्ड, पंत नगर वार्ड होते हुए कनेरादेव पर बने मंगल भवन पर सम्पन्न हुई।
सांसद श्री सिंह ने कहा की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ अलग-अलग पंचायत कर नागरिकों की बेहतर जीवन गुणवत्ता के लिए आवश्यक विकास कार्यों की सलाह लेते हैं और शहर व प्रदेश के विकास हेतु शासन की योजनाओं को तैयार कर जन-जन को इनका लाभ दिलाने के लिए लागु कराते हैं। उन्होंने कहा की इस विकास यात्रा का उद्देश्य शहर विकास की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचना और अंत्योदय के लक्ष्य को साकार करने के लिए समाज के अंतिम व्यक्तियों तक शासन की हितग्राही मुलक योजनाओं को पहुंचाना है। ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक को योजनाओं का लाभ मिले और वह स्वयं के विकास के साथ शहर व प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने में सक्षम बने। उन्होंने आमजन से अपील भी की है की शासन योजनाओं के लाभ के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट पूरी तरह तैयार कराएं और सभी संबंधित योजनाओं का लाभ पाने हेतु पात्र हितग्राही बनकर लाभ लें और आपके पास सागर के विकास हेतु सुझाव  हों तो दें। उन्होंने कहा डेरी विस्थापन शहर विकास में एक बड़ी कड़ी साबित होगा।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा की सागर नगर में विकास के नित नए आयाम स्थापित करने में हम सब जनता के साथ चल रहे हैं। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी एव मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के प्रयासों से स्मार्ट सिटी मिशन में सागर के शामिल होने से तेजी से विकास हो रहा है। यूनिवर्सिटी सड़क,   स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत चौड़ी फोर लेन सड़के, सुंदर ऐतिहासिक बावड़िया, ऐतिहासिक धरोहर का कायाकल्प, स्मार्ट पार्क, एलीवेटेड कॉरिडोर, संजय ड्राइव रोड, पदमाकर ऑडिटोरियम जैसी अनेक उपलब्धियां सागर के सतत विकास को बता रहीं हैं। पीएम आवास में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मकान सागर में स्वीकृत हुए।
महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विजन सबका विकास सबका प्रयास सबका साथ और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के संकल्प से सागर के प्रत्येक नागरिक के विकास के साथ हमारा सागर भी विकास की नई इबारत लिख रहा है।