आगर-मालवा

 आगर-मालवा, 17 जनवरी। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े  के मार्गदर्शन में जिले में 14 से 24 जनवरी तक पंचायत स्तर पर बनाए क्लस्टरों पर आनंद उत्सव मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य गांव-गांव में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से आनंद का प्रसार बढ़ाना। उत्सव अन्तर्गत स्कूली विद्यार्थियों, महिला-पुरूष एवं वृद्धजनों के मध्य खेलकूद गतिविधियां आयोजित की जा रही है। 
 मंगलवार को ग्राम पंचायत पालखेड़ी, सिरपोई, भ्याना, तनोड़िया, गोयल, निपानिया हनुमान, बयाना, आवर, जहांगीरपुर व अन्य ग्राम पंचायतों में कबड्डी, खो-खो, नींबू रेस, चेयर रेस, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिता सभी वर्गां के बीच आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण स्तर का शासकीय अमला एवं ग्रामीणजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आनन्द की अनुभूति की ।