05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक जिले की विधानसभा क्षेत्रो के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विकास यात्राएं निकाली जायेगी। आज विकास यात्रा के छठवे दिन विधानसभा क्षेत्र शाजापुर की जनपद पंचायत शाजापुर क्षेत्र के ग्राम नारायणगांव से विकास यात्रा शुरू होकर सामगीमाना, पिपल्यागुर्जर, बावलियाखेड़ी, सतगांव, रागबेल, कांकड़ी, साप्टी, छापीहेड़ा, टिमायची, बाईहेड़ा एवं जाईहेड़ा में पहुंची।  इसी तरह जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया के ग्राम डोकरगांव से विकास यात्रा शुरू होकर झिकरिया, भोपाखेड़ी, दुपाड़ा, काल्वा, पिपलिया नौलाया, पलासी, लसुल्डिया जगमाल, पचोर एवं सोदनाखेड़ी में पहुंची। विधानसभा क्षेत्र कालापीपल क्षेत्र की जनपद पंचायत कालापीपल के ग्राम भैंसायानागीन से विकास यात्रा शुरू होकर भैंसायागढ़ा, सेमलिया एवं बड़बेली में पहुंची।
-------
  नगरीय पालिका एवं नगर परिषद में विकास यात्राएं निकाली गई
------
नगरीय क्षेत्र नगर पालिका शाजापुर में आज विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं कन्या पूजन कर किया गया। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभ का वितरण किया गया। इस दौरान हितग्राहियों को पात्रता पर्ची,  समग्र आईडी,  मजदूर डायरी सहित अन्य प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन,  नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, श्री नवीन राठौर, श्री सुनील गुप्ता, श्री रामचंद्र मुन्ना भावसार सहित गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

इसी तरह नगरीय क्षेत्र शुजालपुर में महावीर वार्ड क्रमांक 5 एवं तिलक वार्ड क्रमांक 06 तथा नगरपरिषद मक्सी में इंदरागांधी वार्ड क्रमांक 5, अकोदिया में जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 5, पोलायकलां में सरदार पटेल वार्ड क्रमांक 6 तथा पानखेड़ी में सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 4 में भी विकास यात्राएं निकाली गयी।