वारासिवनी - अंतर्राज्यीय देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता-11 वॉ दिन------
नागपूर ने भोपाल को 3 विकेट से हराया
आज करीम स्पोट्र्स नागपुर एवं बालौद के बीच दूसरा सेमीफायनल
’वारासिवनी। अंतर्राज्यीय देवधर प्रतियोगिता के 11 वें दिन खेले गए क्वार्टर फाईनल मैच में करीम स्पोट्र्स नागपुर ने अलीषा क्लब भोपाल को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से पराजित कर सेमीफायनल में जगह पक्की कर ली। करीम स्पोर्टस् के कप्तान मोहम्मद करीम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
खराब शुरूआत के बावजूद भोपाल ने बनाये 154 रन
टॉस जीतकर अलीषा क्लब भोपाल ने पहले बल्लेबाजी चुनी और आदिल जहूर एवं राहुल सैलोर ने पारी की शुरूआत की। लेकिन राहुल सैलोर शून्य पर आउट होकर पैवेलियन लौट गये। उसके बाद प्रशांत सिंह ने मोर्चा सम्हाला और आदिल जहूर के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। लेकिन आदिल के आउट होने के बाद भोपाल के खिलाड़ी निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और पूरी टीम 18. 5 ओवर में 154 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें आदिल भट ने 43 रन, ब्रो बेहकम 23 रन एवं प्रशांत सिंग के 22 रनों का योगदान रहा।
नागपुर की ओर से गेंदबाज करते हुए तौसीफ अहमद ने मात्र 1 ओवर में 5 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट, पुहुप सिंग ने 3 ओवर 32 रन 2 विकेट एवं आदित्य मस्की ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।
अंतिम ओवर में जीता करीम स्पोटर्स नागपुर
जीत के लिए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी करीम स्पोर्टस नागपुर की शुरूआत अच्छी नहीं रही। करीम नागपुर के सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी राबिन 0 एवं मानव शर्मा 1 रन ही बना पाये। पवन एवं विशाल मण्डलेकर ने सम्हल कर खेलते हुए मैदान के चारों ओर गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। दोनों के आउट होने के बाद करीम नागपुर की पारी लडख़ड़ा गई और बराबर अंतराल में विकेट गिरते गये। जब लगने लगा कि भोपाल जीत जायेगी, तब क्रीज पर उतरे करीम एवं पुहुप सिंग ने तेज गति से रन बनाते हुए अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी। जिसमें कप्तान करीम ने 8 गेंद में 15 रन एवं पुहुप ने 11 गेंद में 19 रन बनाये। करीम नागपूर की ओर से पवन ने 42 रन, विशाल मण्डलेकर ने 24 रन और कृष्णा ने 26 रन का योगदान दिया।
भोपाल की गेंदबाजी
अलीषा क्लब भोपाल के गेंदबाज आदिल लेफ्टी ने 4 ओवर में 11 रन 2 विकेट, आदिल जहूर 3.4 ओवर में 25 रन 2 विकेट एवं सज्जाद ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।
करीम बने मैन आफ द मैच
हार की कगार पर पहुॅच चुकी करीम स्पोर्टस नागपुर को 8 गेंदों में 15 रन बनाकर जीत दिलाने वाले कप्तान मोहम्मद करीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने गेंदबाजी के दौरान 1 विकेट भी हासिल किया। जिन्हें नगरपालिक पूर्व अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल सहित अन्य महिला अतिथियों के हस्ते पुरस्कृत किया गया।