दिनांक.17.01.2023 निसरपुर

निसरपुर-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है जिसके निमित्त धार जिले का जिला सम्मेलन "छात्र उद्धघोष" नगर इकाई कुक्षी में संपन्न होने जा रहा हैं, जिसके निमित्त आज जिला सम्मेलन कार्यालय का उद्धघाटन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से कुक्षी की वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता पद्मिनी दीदी,अभाविप विभाग संघठन मंत्री आशीष जी शर्मा, कुक्षी भाग संगठन मंत्री सुनिल जी डामोर, भाग संयोजक राजदीप जी भाटिया, नगर अध्यक्ष चाहत जी माली, नगर मंत्री राजेश जी कन्नौज, नगर उपाध्यक्ष संजय जी बघेल सहित विद्यार्थी परिषद के अन्य दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहें !!