सागर -विकास यात्रा में आयुष के स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया ग्रामीणों ने _
सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान आज शासकीय आयुष औषधालय गढोला जागीर में निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन हुआ। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह भी उक्त विकास यात्रा में शामिल हुए। जिला आयुष अधिकारी डॉ. जोगेन्द्र सिंह ठाकुर के निर्देशन में आयोजित षिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर का लाभ 380 रोगियों ने उठाया।