भारत सरकार के पशु चिकित्सा व डेयरी बोर्ड तथा राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के सदस्य श्री राम रघुवंशी ने गुरूवार को हरदा में दयोदय गौशाला तथा सीताराम गौशाला का निरीक्षण किया और गौशाला संचालकों से वहाँ की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। श्री रघुवंशी ने इसके अलावा मगरधा की गौशाला भी देखी और वहां के गौवंश के लिये बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये।
बैठक लेकर विस्तार से समीक्षा की
कामधेनु आयोग के सदस्य श्री रघवंशी ने अधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, वन मण्डल अधिकारी श्री अंकित पाण्डे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उन्होने बैठक में कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है तभी गौशालाओं में पशुओं के लिये बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होने कहा कि गौशालाओं में विद्युत कनेक्शन कामर्शियल दिये गये है, जिससे गौशाला संचालन पर अधिक खर्च आता है। इसके स्थान पर सामान्य विद्युत कनेक्शन दिये जाने चाहिए। श्री रघुवंशी ने जिले में पराली जलाने पर रोक लगाने के लिये आवश्यक उपाय करने तथा पराली को भूसे के रूप में तैयार करने की आवश्यकता भी बताई। उन्होने एनजीओ के माध्यम से गौशाला संचालन करने का भी सुझाव कलेक्टर श्री गर्ग को दिया। इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने उन्हें जिले में हो रहे नवाचारों के बारे में बताया और नवाचारों से संबंधित पुस्तिका श्री रघुवंशी को भेंट की।