राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अंतर्गत  

जिला स्तरीय 

*आयुषिस्वस्थनारी,* *सशक्तनारी* 

(महिला स्वास्थ्य शिविर)

 का आयोजन जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में किया गया जिसमें विधायक धार श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, 

जिला पंचायत अध्यक्ष 

श्री सरदार सिंह मेडा़ 

जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेश चंद्र मुवेल उपस्थित थे।

 

जिसमें किशोरी बालिका, गर्भवतीमहिलाओं , बरिष्ठ महिला

से संबंधित रोग जैसे

मासिकधर्म से संबंधित शिकायत, मोटापा, थाइरोइड डिसऑर्डर, प्रदर , हड्डियों का कमजोर होना, शुगर, ब्लड प्रेशर, एनीमिया, पीसीओडी, ब्रेस्ट कैंसर, फिब्रियोड, पिम्पल्स, मेनोपॉज, गर्भवती महिलाओं को गर्भ संस्कार, 

आदि का आयुर्वेद, होम्योपैथिक, के माध्यम से चिकित्सा परामर्श निःशुल्क औषधि वितरण किया गया । निःशुल्क जांच शूगर ब्लड प्रेशर, थाइरोइड, आदि ।

 योग प्रशिक्षक के द्वारा योग का महत्व, औषधीय पौधों का महत्व के बारे मे बताया गया ।

संचालन आर एम ओ डॉ अतुल तोमर, 

आभार डॉ नरेश वागुल ने माना ।