05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक जिले की विधानसभा क्षेत्रो के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विकास यात्राएं निकाली जायेगी। आज विकास यात्रा के पाँचवे दिन जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया के ग्राम मोहना से विकास यात्रा शुरु हुई। विकास यात्रा का शुभारंभ श्री मुख्य अतिथि सुसनेर विधायक श्री विक्रम सिंह राणा, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, श्री चिंताराम राठौर, जनपद सदस्य श्री रमेशचंद्र मुकाती व श्री जगदीश पाल, श्री प्रेम नारायण, श्री बाबूलाल शर्मा, श्री लक्ष्मीनारायण, श्री लाडसिंह, श्री महेन्द्र सिंह, श्री जयप्रकाश जामलिया, चैनसिंह सिसोदिया एवं अन्य अतिथियों ने तिरंगा ध्वज फहराकर किया। यह यात्रा ग्राम बनबोर, चौसलाकरजू, डूंगरी, भंवरासा, करजू एवं सरसोदिया पहुंची।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र शाजापुर की जनपद पंचायत शाजापुर क्षेत्र के ग्राम भदौनी से विकास यात्रा शुरू होकर ग्राम जादमी, बारवा, खेरखेड़ी, मीरपुरा, बामनियाखेड़ी, टाण्डाबोर्डी, बोर्डी, खांकरी, रामपुरागुजर, डेकड़ी, मउ, लालाखेड़ीगुर्जर, हरणगांव एवं शंकरपुरा में पहुंची। विधानसभा क्षेत्र कालापीपल क्षेत्र की जनपद पंचायत कालापीपल के ग्राम बेहरावल से विकास यात्रा शुरू होकर इमलीखेड़ा, कादीखेड़ी, भान्याखेड़ी, गुनपीपली, मनसाया एवं सादनखेड़ी में पहुंची।

इसी तरह नगरीय क्षेत्र नगर पालिका शाजापुर में डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड क्रमांक 4 एवं शुजालपुर में किदवई वार्ड क्रमांक 4 तथा नगरपरिषद मक्सी में सुभाष वार्ड क्रमांक 4, अकोदिया में लोकमान्य तिलक वार्ड क्रमांक 4, पोलायकलां में आजाद वार्ड क्रमांक 5 तथा पानखेड़ी में सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 3 में विकास यात्राएं निकाली गयी।