वारासिवनी - नल जल योजना का भूमिपूजन करते हुए भाजपा नेतागण
गटापायली को मिली 1.10 करोड़ रुपये की नल-जल योजना की सौगात
विकास यात्रा में नल-जल योजना का भाजपा नेताओं ने किया गया भूमिपूजन
वारासिवनी। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अपने विकास कार्यो को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए निकाली ग्राम-ग्राम तक निकाला जी रही विकास यात्रा के 5 वें दिन यह यात्रा जनपद पंचायत वारासिवनी के ग्राम गटापायली पहुॅची। इस विकास यात्रा के दौरान ग्राम गटापायली में विकास यात्रा के संयोजक पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, भूतपूर्व विधायक ओंकार सिंह बिसेनव सहसंयोजक निरंजन बिसेन की उपस्थिति में 01 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नल-जल योजना के लिए भूमिपूजन कर ग्रामीणों को एक सौगात दी गई।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार द्वारा जन-जन तक अपनी योजनाओं को पहुॅचाया जा रहा हैं। भाजपा सरकार जनता की भावनाओं के अनुरुप गॉव-गॉव में विकास कार्य करवा रही हैं। उसका लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक विकास की गंगा को पहुॅचाना हैं। इसी कड़ी में ग्राम गटापायली में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सके, इसीलिए सरकार ने नल जल योजना के तहत टंकी निर्माण व पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। इस कार्य के शुभारंभ के लिए भूमिपूजन किया गया है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
भाजपा नेताओं ने कहा कि ग्राम गटापायली में नल-जल योजना बनने से गांव के लगभग 2500 से अधिक ग्रामीण जनता के घरों में नल से शुद्ध जल पहुंचाया जायेगा। इस योजना के प्रारंभ होने से गांव की जनता को कुओं से पीने के लिए पानी नहीं लाना पड़ेगा। बल्कि फिल्टर किया हुआ शुद्ध जल घरों तक पहुंचने लगेगा। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलने से उन्हें संक्रामक बीमारियों का खतरा भी नहीं रहेगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत वारासिवनी की अध्यक्ष श्रीमती माया उईके, जनपद पंचायत वारासिवनी भूतपूर्व अध्यक्ष किशोर अमूले, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता हनवत, पूर्व मंडी अध्यक्ष अजय बिसेन, जिला पंचायत पूर्व सदस्य राहुल बिसेन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।