कृष्णा बने मैन ऑफ द मैच
आयशा क्रिकेट क्लब भोपाल और राकेट इंटरनेशनल करीम स्पोट्र्स नागपुर के
बीच क्वार्टर फाइनल आज
वारासिवनी। अंतर्राज्यीय देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में राकेट इंटरनेशनल करीम स्पोट्र्स नागपूर ने वंडर क्रिकेट एकेडमी उदयपुर को 6 विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में प्रवेश कर लिया हैं। नागपुर के कृष्णा को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मैच आयशा क्रिकेट क्लब भोपाल और राकेट इंटरनेशनल करीम स्पोट्र्स नागपुर के बीच में खेला जायेगा।
 मैच में अतिथि के रूप में डॉ कमलेश झोड़े, डॉ जयश्री अरोरा, डॉ नीर अरोरा, डॉ प्रिया बिसेन, डॉ उमेश तुरकर, डॉ अमन खोसला, डॉ अनिमेष शर्मा, डॉ भावेश खंडेलवाल, डॉ चंचल शर्मा उपस्थित रहे। 
       गुरुवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर उदयपुर के कप्तान प्रियांशु मीणा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उदयपुर की ओर से सलामी बल्लेबाज
प्रियांशु और राहुल यादव ने शुरुआत की। प्रियांशु ने 30 गेंद में 4 चौकों की मदद से 25 रन, राहुल यादव ने 8 रन, मुफदल ने 22 रन, पदम गिरी और आकाश
बैरवा ने 19-19 रन का योगदान दिया। उदयपुर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन बनाये।
        नागपुर की ओर से गेंदबाज मोहम्मद साकिब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। वही अमन मिश्रा ने
4 ओवर में 31  रन देकर दो विकेट प्राप्त किए
     जवाबी पारी खेलने उतरी नागपुर की टीम के खिलाडिय़ों ने कप्तान तौसीफ अहमद के नेतृत्व में 6 विकेट शेष रहते हुए 144 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। पारी की शुरुआत मानव शर्मा और विशाल मंडलेकर ने की। मानव शर्मा ने 5 चौकों की मदद से 28 रन, विशाल मंडलेकर ने 5 चौकों की मदद से मात्र 15
गेंद में 24 रन, कृष्णा ने 24 गेंद में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 40 रन तथा यश राठौड़ ने 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। इस प्रकार नागपूर ने
15 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। उदयपुर की ओर से गेंदबाज महेंद्र और रूहान ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
      नागपूर के बल्लेबाज कृष्णा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ  द मैच घोषित किया गया। जिन्हें नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज दांदरे,
पार्षदद्वय मदन धार्मिक व मोनू लिमजे तथा वी के चौधरी के हस्ते नगद राशि प्रदान की गई।