25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में होगा आयोजन
बालाघाट
भारतीय निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 13 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा। बालाघाट जिले में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागार में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित करने के साथ ही मतदाता दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया जायेगा। इसके साथ ही मतदाताओं को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर जाति, धर्म, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी जायेगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही जिले के सभी मतदान केन्रोंकर पर भी बीएलओ द्वारा राष्रीक्य मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा और इसमें अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।
17 दिसंबर को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगें हम” थीम पर महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। निबंध अधिकतम एक हजार शब्दों में लिखना होगा। जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 17 जनवरी 2023 तक करना है। जिला स्तर पर आयोजित महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध लिखकर उसकी हस्ताक्षरित प्रति बंद लिफाफे में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, बालाघाट में 17 जनवरी 2023 तक जमा कराना होगा। जिला स्तर पर प्राप्त सभी प्रविष्टियों में से तीन प्रविष्टियों का चयन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रम में जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा एवं चयनित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई थी। निर्वाचन आयोग के 61 वें स्थाेपना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' का शुभारंभ किया था। तब से प्रति वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।