मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप गांव-गांव एवं शहर-शहर के वार्डों में कोई भी व्यक्ति शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी एवं हितलाभ से वंचित न रहे। इसलिए शेष वंचितों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभ दिलाया जाना है।
इसी उद्देश्य से भिण्ड जिले के विकास खण्ड मेहगांव के ग्राम दोनियापुरा में विकास रथ यात्रा निकाली गई। जिसमें अधिकारी/ कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भ्रमण कर आमजनों की समस्याओं को सुना जा रहा है और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उसके लाभ के संबंध में जानकारी दी जा रही है। साथ ही जनसेवा अभियान अंतर्गत योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का मौके पर वितरण भी किया जा रहा है।