दतिया जिले की भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया विकास यात्रा के दौरान तीसरे दिन ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर लोगों से चर्चा कर उनकी समस्यायें सुनीं तथा विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भी किया। इस दौरान विकास दल के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी प्रदान कर ग्रामीणों को उनके क्षेत्र में किये गए कार्यो से भी अवगत करया। 
 श्रीमती सिरौनिया ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत रिछार, देवरा, प्यावल, सरसई, सिमरिया, गुलमऊ, कल्याणपुर, सड़वारा आदि क्षेत्रों में पहुंचकर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण भी किया। 
 विधायक श्रीमती सिरौनिया ने ग्राम पंचायत रिछार में 20 लाख की लागत से नाला निर्माण, 10 लाख की लागत से सीसी रोड़, ग्राम पंचायत देवरा में 2 लाख की लागत से सीसी रोड़, 1 लाख 80 हजार के नाला निर्माण का लोकार्पण, ग्राम पंचायत प्यावल के ग्राम धमना में 6 लाख 43 हजार की लागत से बनने वाले शांतिधाम एवं बाउण्ड्रीबाॅल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 8 लाख 24 हजार की लागत से सीसी रोड़, ग्राम पंचायत सिमरिया मंे 18 लाख की लागत से सीसी रोड़, ग्राम पंचायत गुलमऊ के ग्राम कल्याणुपरा में 4 लाख् 71 हजार की लागत से सीसी रोड़ का लोकार्पण और ग्राम सड़वारा में 2 लाख 96 हजार की सीसी रोड़ का लोकार्पण, ग्राम पंचायत सड़वारा में एक लाख 78 हजार की लागत से नाला निर्माण, 10 लाख की लागत से अम्बेड़कर भवन की बाउण्ड्रीबाॅल आॅर 25 लाख की लागत से सुदूर सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान विधायक ने सड़वारा में 3 लाख की लागत से बाबा साहब डाॅ. अम्बेड़कर भवन का लोकार्पण किया।
इस दौरान सर्वश्री श्रसंतराम सिरौनिया, जीतू दांगी, राकेश गुप्ता, रामकुमार निरंजन, भोलाराम गोलानी, कुशन पाल गुर्जर, सुनील पण्ड़ा राजवीर यादव, विक्की यादव, राम सिंह पटवा आदि साथ थे।