शिवपुरी रुद्रान्श दर्पण : आचार संहिता लगने के उपरांत जिला पुलिस शिवपुरी द्वारा की गई प्रमुख
कार्यवाहियां -
शराब - अवैध शराब के 596 प्रकरणों में 30012 लीटर शराब जिसका मूल्य
48,33,345 रुपये जप्त की गई।
NDPS अवैध मादक पदार्थ के 34 प्रकरणों में 114.44 कि.ग्रा. गांजा कीमती 44,61,300 रुपये एवं 232.46 ग्राम स्मैक कीमती 41,15,000 रुपये जप्त की गई।
आर्म्स - आर्म्स एक्ट के अपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के विरुध्द कुल 92 प्रकरणों में 44 फायर आर्म्स 58 कारतूस के साथ एवं 55 धारदार हथियार जप्त किये जाकर आर्म्स एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबध्द किये गये हैं।
लाईसेंसी आर्म्स जिले में दर्ज कुल 10831 लाईसेंसी शत्रों में से शत प्रतिशत आर्म्स थानों में जमा कराये जा चुके हैं।
वारंट - जिले में विभिन्न न्यालायीन प्रकरणों में फरार चल रहे 801 स्थाई वारंटियों एवं विभिन्न न्यायालयों द्वारा जारी 701 गिरफ्तारी वारंण्टियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत चार पहिया वाहनों से 90 प्रकरण में काली फिल्म हटाई गई है एवं 05 हूटर के विरुध्द कार्यवाही की गई है। 241 वाहनों में बिना नम्बर प्लेट एवं निमयानुसार नम्बर प्लेट न होने से कार्यवाही की गई है। कुल 3289 वाहन चालकों के विरुध्द यातायात नियमों का उल्लघन करने पर से कार्यवाही की गई है। कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 10 डीजे/वाहनों के विरुध्द विधिवत कार्यवाही कर एफआईआर पंजीबध्द की गई है।
कैश - जिला पुलिस बल एवं चुनाव हेतु तैनात SST एवं FST टीम के साथ कार्यवाही कर 46,22,200 रुपये की धनराशि जप्त की गई है।
बाउण्ड ओवर प्रतिबंधात्मक प्रावधानों की धारा 107 116(3), 151, 110 द.प्र.सं. के अन्तर्गत 16408 व्यक्तियों को बाउण्ड ओवर कराया गया है।
बाउण्ड डाउन बाउण्ड ओवर की शर्तों का उल्लंघन करने वाले 16 व्यक्तियों को
बाउण्ड डाउन की कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।
SST & FST जिले में 16 SST एवं 22 FST का गठन किया जाकर 24×7 घण्टे चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।

अन्तर्राज्यीय नाके जिले की उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान से लगने वाली सीमाओं पर 05 अन्तर्राज्यीय नाकें लगाये गये हैं। उत्तरप्रदेश की झांसी सीमा पर सिकंदरा नाका (दिनारा), ललितपुर सीमा पर माताटीला नाका (पिछोर) एवं मसीदघाट नाका (बामौरकला) एवं राजस्थान की सीमा पर कोटानाका (थाना तेन्दुआ) व भैंसरावन नाका (थाना छर्च) पर लगाये गये हैं। नाकों पर जिला पुलिस बल एवं केन्द्रीय पुलिस बल (CAPF) द्वारा निरतंर चैकिंग की जा रही है।
जिला बदर गंभीर प्रकरणों के आद्धन अपराधियों के विरुध्द ।3। प्रकरणों में जिला
बदर प्रस्तुत किये गये हैं, जिसमें से 88 अपराधियों के जिला बदर आदेश जारी कर शिवपुरी एवं सीमावर्ती जिलों की सीमा से बाहर छोडे जा चुके हैं। 05 जिला बदर हो चुके अपराधियों को आदेश एवं कार्यवाही के पश्चात जिले में घूमते पाये जाने पर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया जा चुका है।
आचार संहिता उल्लंघन आदर्श आचार संहिता के दौरान उल्लंघन किये जाने से 17 मामलों में जिले के थानों में प्रकरण पंजीबध्द कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
मतदान हेतु बल व्यवस्था जिले के कुल 1488 मतदान केन्द्रों में से 307 क्रिटिकल मतदान केन्द्र एवं 1165 सामान्य मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु 3000 पुलिस जवान/अधिकारी एवं 1488 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे।
पुलिस मोबाइल मतदान के दौरान आकस्मिक आवश्यकताओं एवं मिलने वाली
सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही हेतु 09 जोनल मोबाइल, 28 QRT (Quick Responce Team) एवं 167 पुलिस सेक्टर मोबाइल चलाई जा रही हैं।
उल्लेखनीय कार्यवाहियां -
1. दिनांक 08.04.2024 को थाना करैरा पुलिस द्वारा 59.85 कि.ग्रा. गांजा कीमती 34,80,000 रुपये जप्त किया जाकर प्रकरण पंजीबध्द कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
2. दिनांक 10.04.2024 को थाना करैरा पुलिस द्वारा 15,61,000 रुपये नगदी जप्त किये जाकर इनकम टैक्स विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किये गये ।
3. दिनांक 22.03.2024 को थाना मायापुर पुलिस द्वारा 1471 लीटर अवैध शराब कीमती 12,09,290 रुपये जप्त की जाकर प्रकरण पंजीबध्द कर वैधानिक कार्यवाही की गई। 4. दिनांक 29.04.2024 को पुलिस थाना सुभाषपुरा द्वारा 450 लीटर अवैध शराब एवं 01 कार्यवाही की गई।
स्कोर्पियों कुल कीमती 12,25,000 रुपये जप्त कर वैधानिक 5. दिनांक 15.04.2024 को थाना फिजीकल द्वारा 40 ग्राम स्मैक कीमती 10,00,000 रुपये जप्त की जाकर प्रकरण पंजीबध्द कर वैधानिक कार्यवाही की गई।