उमरिया - विकास यात्रा के चौथे दिन बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह तथा सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने औचक रूप से माध्यमिक शाला दुब्बार में पहुंचकर स्कूल के शैक्षणिक स्तर तथा शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन भी किया। इस अवसर पर तहसीलदार बृंदेश पाण्डेय, जनप्रतिनिधि चंद्रप्रकाष द्विवेदी, संग्राम सिंह, प्रवीण शुक्ला, पंकज तिवारी, दिनेश पाण्डेय, सरपंच सत्या महरा , राकेष चतुर्वेदी, जगन यादव, अनिल तिवारी, द्वारिका मिश्रा, सुनील गुप्ता, नीलेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक , आम जनता उपस्थित रहे।