जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि प्रदेश के साथ ही खंडवा जिले में भी विटामिन ‘ए‘ अनुपूरक का द्वितीय चरण 9 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ‘‘ए’’ की खुराक उम्र अनुसार पिलाई जा रही है। बच्चों में विटामिन ‘ए‘ अनुपूरक द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, जिसमें बाल्यावस्था में होने वाले कुपोषण में कमी आती है एवं बाल जीवितता में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है। प्रत्येक ग्राम में ए.एन.एम. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा नियमित टीकाकरण ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस में विटामिन ‘ए‘ की खुराक पिलाई जा रही है। विटामिन ‘ए‘ से बच्चों में शरीर का संक्रमण, कुपोषण और अन्य बीमारियों से बचाव होता है। साथ ही वृद्धि विकास में सहायता करता है, त्वचा और आंखों को स्वस्थ रखता है, रतौन्धी से बचाव, एनीमिया नियंत्रण में सहायक होता है, मीजल्स एवं दस्त रोग से होने वाली मृत्यु रोकता है। साथ ही विटामिन ‘ए‘ के साथ साथ एनीमिक बच्चों के खून की जांच कर उनका उपचार भी किया जा रहा है।