खरगोन- कन्या विवाह योजनातंर्गत कसरावद में 22 जोडों ने जीवन भर साथ निभाने का लिया वचन ----
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत कसरावद जनपद में बुधवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार मंत्रोचार कर सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोड़ों ने एक दूसरे का वर माला पहनाकर सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने का वचन लिया। इस मौके पर वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर, क्षेत्रीय विधायक श्री सचिन यादव, पूर्व विधायक श्री आत्माराम पटेल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे। यहां पर जनप्रतिनिधियों ने वर वधू को हमेशा साथ रहने व स्वास्थ्य जीवन का आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दी गई। मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में कन्याओं को शासन की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तंवर ने बन्द लिफाफे में 11 हजार रूपये का चेक और 38 हजार रूपये की घरेलू सामग्री गैस चूल्हा, बर्तन, आलमारी, बिस्तर सहित अन्य सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की। विवाह सम्मेलन में जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी मौजूद रहे।