ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर, दसई, अमझेरा, के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम तहसीदार को दिया गया ज्ञपान। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह राठौर ने किया। ज्ञापन में बताया गया कि कार्यालय कलेक्टर (शहरी विकास) जिला धार के निर्देशानुसार नगर परिषद् सरदारपुर एवं नगर परिषद् राजगढ के निर्वाचित प्रत्याशियो का प्रथम सम्मेलन तथा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अपील समिति के सदस्यो के निर्वाचन की कार्यवाही क्रमशः दिनांक 11 फरवरी 2023 एवं 12 फरवरी 2023 को नगर परिषद् के सभाकक्ष मे रखी गई है ज्ञापन में प्रशासन से निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग की गयी। पूर्व मे भी एस.डी.ओ.पी. रामसिंह मेडा की ड्युटी के दौरान वर्ष 2022 मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे जनपद पंचायत सरदारपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन मे निर्वाचित प्रत्याशियो के अतिरिक्त इनकी उपस्थिती में निर्वाचन कक्ष मे असामाजिक तत्व प्रवेश कर गए थे, जिसकी वजह से निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हुई एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न नही हो सकी। इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मुकाती, नगर परिषद् अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, नगर परिष्द उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, ब्रजेश ग्रेवाल, जगदीश पाटीदार, कालु गणावा, अंसार खाॅन, बाबुलाल मेडा, नितीन शर्मा (एडवोकेट), अनिल नर्वे, जीवन धाकड, भरत देवडा, रामचंद्र मालवीय,        पीडु मोहनिया, दौलतराम परमार, ब्रजपालसिंह सोलंकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी विधायक कार्यालय से अमित शर्मा द्वारा दी गई।