ग्राम पंचायत मूली खेड़ा पहुंची विकास यात्रा।
 विकास यात्रा रथ पहुंचते ही यात्रा में पधारे श्री क्षितिज जी भट्ट एवं अधिकारी एवम जन प्रतिनिधि पुष्पमाला पहनाकर श्री मनीष जी पाटीदार द्वारा एवं अन्य गणमान्य  ग्राम वासियों द्वारा स्वागत किया गया सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बच्चों द्वारा मध्यप्रदेश का गान कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

( मूली खेड़ा ग्राम वासियों ने दिया ज्ञापन )

आज ग्राम पंचायत मूली खेड़ा में आई विकास यात्रा में मूल भूत सुविधाओं को लेकर ग्राम वासियों ने यात्रा में आए यात्रा प्रभारी को अपनी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया जल निकासी एवं सड़क निर्माण विद्युत व्यवस्था आदि समस्याओं को लेकर ग्राम वासियों ने दिया ज्ञापन । ज्ञापन देने वाले श्री बृजकिशोर  खंडेलवाल , डॉक्टर त्रिवेदी ,श्री पिरूलाल सूर्यवंशी,श्री अभिजीत दुबे ,श्री राजाराम पाटीदार आदि द्वारा ज्ञापन सौंपा गया