तिल गुड़ के लड्डू और गजक का लुफ्त लिया सैर सपाटा में -----
प्रति रविवार को आयोजित होने वाले सैर सपाटा में आज मकर संक्रांति के अवसर पर यातायात पुलिस द्वारा जनचेतना के उद्देश्य से “नियम से चलेंगे-दुर्घटना से बचेंगे” थीम पर सैर सपाटा आनंद उत्सव का आयोजन हुआ। कड़ाके की सर्दी और कोहरे के बीच बड़ी संख्या में नागरिकगण और महिलाएं बच्चे बुजुर्ग उपस्थित हुये।
सैर सपाटे में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने उपस्थित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने सभी से कहा कि वे यातायात नियमों का अनिवार्यतः पालन करें। दोपहिया वाहन की ड्राइविंग करते समय हेलमेट अवश्य पहने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये। यातायात के नियम सुरक्षा के लिये है। प्रति रविवार आयोजित होने वाले शेर सपाटा कार्यक्रम में नागरिकों की सहभागिता निरंतर बढ़ती जा रही है। अलग-अलग स्थानों पर मंच बनाए गए थे यातायात पुलिस द्वारा यातायात प्रभारी केके चौबे के निर्देशन में बच्चों के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने और सुरक्षित रहने से संबंधित नाट्य प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी को संबोधित करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया राज्य आनंद संस्थान के चलित आनंदम केंद्र पर आवश्यकता से अधिक वस्तुओं को भी वितरण हेतु रखा गया था। ईटरनल स्कूल ऑफ स्टडीज द्वारा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के लिए नई पुस्तकें आनंदम केंद्र पर छोड़ी गई थी, जिसे बच्चों ने प्राप्त किया मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री हरि गीता अध्यात्मिक चेतना केंद्र द्वारा तिल गुड़ के लड्डू और श्री कोमल भूतड़ा द्वारा गजक की प्रसादी वितरित की गई। इसके साथ ही शहर की विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया। आगामी रविवार पुनः प्रातः 6:00 से 9:00 सेर सपाटा का आयोजन होगा! कार्यक्रम के दौरान श्री कोमल भूतडा, श्री विवेक दुबे, श्री तहसीलदार सुनील जायसवाल, सीएमओ श्री अशफाक खान, श्री हेमंत दुबे, श्री महेंद्र मोहन सोनी, श्री डीआर भूतेश्वर, श्री पी सी शर्मा, श्री मनीष शर्मा, श्री दीपक शर्मा, डॉ पराग जैन, श्री संतोष भावसार ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम के व्यवस्थित संचालन और नागरिकों में प्रातः कालीन भ्रमण की आदत विकसित करने हेतु अपनी अपनी कमान संभाले रहे।