प्राधिकरण द्वारा अपंग आश्रम में ब्लोवर एवं स्वेटर वितरित किय
उज्जैन
उज्जैन 15 जनवरी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरके वाणी के निर्देशन में जरूरतमंद व्यक्तियों को गर्म कपड़े एवं कम्बल आदि के वितरण का कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिन-प्रतिदिन किया जा रहा है। इस संदर्भ में प्राधिकरण के सचिव श्री अरविंद कुमार जैन के द्वारा गत दिवस अपंग सेवाश्रम महाकाल घाटी में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री जैन के द्वारा सेवा आश्रम में रह रहे वृद्धजनों का हालचाल पूछकर उनकी समस्याएं सुनी गई एवं आदित्य मानव विकास संस्थान के सहयोग से वृद्धजनों को शाल, स्वेटर एवं व्लोवर तथा मिठाई, नमकीन आदि खाद्य सामग्री प्रदान किये गये, जिससे वृद्धजनों के चेहरे पर मुस्कान आई। इस अवसर पर श्री जैन द्वारा वृद्ध एवं अपंगजनों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पीएलबी श्रीमती अंजना शुक्ला, श्री रमेश खत्री एवं रामेश्वर नायक, कल्पना नायक एवं अपंग आश्रम को संचालित करने वाले समाज सेवी जन उपस्थित रहे।