धार -मध्यप्रदेश धार जिले के मनावर तहसील ढोल मांदल से हो रहा है विकास यात्राओं का स्वागत।
केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से क्षेत्र में विकास
की बयार-- रंजना बघेल। 🌱🌱
मनावर विधानसभा के ग्राम गणपुर से विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ ग्रामीणों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ ढोल मांदल बजाकर विकास यात्रा का स्वागत किया जगह जगह कलश यात्रा में सिर पर कलश रखकर बालिकाएं आगे-आगे चल रही थी विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र की पंचायतों के विकास कार्य का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्य हुआ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही का ग्रह प्रवेश कराया गया। यात्रा ग्राम गणपुर से होते हुए सिरसी देवगढ़ कवठी गोपालपुरा गांगली एकलरा अजंदीकोट डोंगरगांव मांडवी रंण तलाव सिंघाना पहुंची। विकास यात्रा के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से क्षेत्र में विकास हो रहा है ।सभी आमजन राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लें पीएम किसान एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने का आह्वान किसानों से किया श्रीमती बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों की पक्की छत मिल रही है और आयुष्मान भारत योजना कार्ड से मुफ्त इलाज सुविधाएं मिल रही है जिससे हजारों लोगों ने इलाज करवाया। श्रीमती बघेल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से क्षेत्र में विकास नजर आता है बिजली पानी सड़क की सौगात से क्षेत्र का विकास हो रहा है। विकास यात्रा के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करने के साथ जन सेवा अभियान के तहत पात्रता धारियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया विकास यात्रा में बड़ी संख्या में हितग्राही उत्साहित होकर भाग ले रहे हैं। विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं सात तलाई में रस्सी खींच प्रतियोगिता में प्रशासनिक अमला एवं जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया सात तलाई में रस्सी खींच के दौरान रस्सी टूट गई थी सभी शामिल अधिकारियों एंव जनप्रतिनिधियों के जमीन पर गिरते ही सबको अपना बचपन याद आ गया । यात्रा में जिला पंचायत सदस्य कपिल सोलंकी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय राठोर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रामेश्वर पाटीदार जिला उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा विकास यात्रा के प्रभारी राजेंद्र श्रीमाली जनपद अध्यक्ष श्रीमती रुकमणी मुवेल जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष पाटीदार एसडीएम रावत जी एसडीओपी धिरज बब्बर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं सिंघा ना मंडल के भाजपा पदाधिकारी भाजपा के वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।