उमरिया 7 फरवरी - बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के तीसरे दिन  नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9  से विकास यात्रा प्रारंभ हुई । इस अवसर पर विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर यह विकास यात्रा हितग्राहियों के लिए एक वरदान साबित हो रही है जिसमें कि उनके द्वारा जो भी आवेदन किया जा रहा है उसका तत्काल मौके में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा निराकरण किया जा रहा है साथ ही जिन लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है या उनके योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्हें भी इस यात्रा के माध्यम से लाभ प्राप्त हो रहा है। यात्रा का शुभारंभ बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण के मुख्य आतिथ्य में नौगजा चंदिया से किया गया। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। 
 विधायक शिवनारायण सिंह ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया एवं ग्राम पंचायत पथरहठा में 6 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले तालाब जीर्णोद्धार का भूमिपूजन, 2.35 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर  पंकज तिवारी, नगर परिषद अध्यक्ष पुरुषोत्तम कोल वार्ड पार्षद , मंजू कोल  , चंद्रप्रकाश द्विवेदी, नगर परिषद के उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी महामंत्री व पार्षद अखिल अग्रवाल अन्य वार्डों के पार्षद गण प्रमोद साहू, जीतेन्द्र साहू, सुनील गुप्ता, शुभम तिवारी, सुजल तिवारी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार , नगर परिषद सीएमओ अधिकारी कर्मचारी गण , हितग्राही उपस्थित रहे।