धार -शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही
विकास यात्रा सोमवार को ग्राम बखतपुरा पहुंची जहां शासन द्वारा स्वीकृत कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, प्रधानमंत्री आवास योजना में बने आवास का ग्रह प्रवेश मानविय उद्योग मंत्री श्री राजवर्धन सिंह जी दत्तीगांव द्वारा किया गया इस मौके
पर उपस्थित जनप्रतिनिधीगण यात्रा प्रभारी वी अशोक जी जैव सामंद प्रतिनिधी श्री महेन्द्रसिंहजी शक्तावत, मण्डल अध्यक्ष श्री उमेश जी चारदार भाजपा नेता श्री धर्मेन्द्र सिंह जी नाधावत दिनेश जी गिरवाल, संजु बना मुंगेला
मैचासिन रहे ।
समस्त अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत के सरपंच ईश्वरलाल झाडीवाला, उपसरपंच कोणी पाटीदार, बखतपुरा यात्रा प्रभारी शंकरलालजी पटेल, शकरलाल घट्या, मुकेश पाटीदार पन्यं, नरेन्द्र उपाध्याय विकास उपाध्याय, प्रदीप पाटीदार, अमृतलाल पाटीदार, पंचायत सचिव राजेश सलिनी, सहायक सचिव लक्ष्मीनारायण पाटीदार नाथुलाल पद्मापी एवं ग्रामवासियों द्वारा किया गया ।
विस यात्रा में विकास खण्ड बदनावर
समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। ग्राम बखतपुरा एवेत्रिया से समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षक डान, कार्यकर्ता पटवारी उपस्थित रहे ।
ANM, CHO, आशा
के मंत्री जी द्वारा सभा में उद्देभा उद्बोधन दिया गया। एवं हनुमान मंदीर नमागांव एवं टोकरिया रुण्डी सड़क की स्वीकृती करवाने की घोषणा की गई ।