अलीराजपुर -ग्राम कानपुर में शिरोमणि रविदास जयंती पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया-----
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में कानपुर ग्राम उत्थान सेवा समिति द्वारा रविदास जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और ग्रामीण जन सूचना केंद्र का उद्घाटन भी किया गया
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में धार विभाग धर्म जागरण प्रमुख प्रेम सिंह जी डोडवे ने रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि रविदास जी एक गरीब दलित परिवार में जन्म हुआ था वे विश्व में भारत की छवि को प्रदर्शित किया उन्होंने कहा कि रविदास जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने गांव में निवास करने वाले लोगों को जाति धर्म वेश भूषा पूजा पाठ को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्कृति व परंपरा को जीवित रखने को कहा इसके बाद उपस्थित भाइयों को शिक्षा के क्षेत्र में हमारा जिला पिछड़ा हुआ जिला है सभी पलकों को अपने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा करने की अपील भी की ताकि हमारा समाज व देश प्रगति की ओर आगे बढ़े
अंत में डोडवे जी ने कहां की जन सूचना केंद्र के माध्यम से शासन की हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर गांव में निवास करने वाले निरीक्षर अनपढ़ भाइयों को सही जानकारी लेकर जन सूचना केंद्र के माध्यम से शासन की हितेषी योजनाओं को अंत्योदय के रूप में सभी विभागों की योजनाओ को अंतिम में बैठा व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की सलाह दी साथ ही युवाओं को कहा की शासन और समाज के बीच एक सेतु का कार्य करें ताकि हम बहुत सारे कार्य जनभागीदारी के माध्यम से हर क्षेत्र में हमें सहयोग करने की अपील की
कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला प्रचारक श्री अनिल जी परमार द्वारा कहा कि हम सभी वनवासी समाज के लोग राम भगवान के वंशज हैं और हमें भारतीय सनातन धर्म व हमारी संस्कृति का संरक्षण करना चाहिए इस प्रकार परमार जी ने अपनी बात रखी
कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के प्रताप सिंह पटेल द्वारा किया गया
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कानपुर सरपंच डूंगर सिंह चौगड़ सूर्या जी राठौर नगर कार्यवाह शंकर सिंह निंगवाल ,मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से नवांकुर संस्था से कविता चौहान रेशमी देवड़ा और गांव के लोग जालम सिंह चौहान कैलाश चौहान नवल सिंह चौहान लाल सिंह अजनार सालम अजनार रघु चौगड नरम किराड और गांव की महिला , पुरुष व बच्चे उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन मगन सिंह चौहान द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन बोरकुआ से जगदीश जी रावत द्वारा किया गया