आगर-मालवा, 07 फरवरी/सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को विकास यात्रा ग्राम देहरिया सोयत से प्रारंभ हुई, जो देहरिया सोयत, दिवानखेड़ी, गात्याखेड़ी, रावली, देवली, कंवराखेड़ी, बिल्याखेड़ी, खेरियासोयत, सोयतखुर्द पहुंची। विकास यात्रा का जगह-जगह ग्रामीणजनों द्वारा ढ़ोल-ढ़माके से अगवानी की गई। जगह-जगह सभाएं आयोजित कर लाडली लक्ष्मी योजना सहित अन्य योजनाओं में हितलाभ का वितरण हितग्राहियों को किया गया। विकास यात्रा में आयोजित सभाओं में विधायक श्री विक्रम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष श्री चिंतामण राठौर, एसडीएम सोहन कनाश सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन रहें। जनप्रतिनिधियों द्वारा सभाओं को सम्बोधित कर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी देकर पात्रतानुसार हितलाभ लेने का आव्हान् किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा गांवों में विकास कार्यां का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया गया।