खंडवा-विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी ----------------
विकास यात्रा के तीसरे दिवस 7 फरवरी को मांधाता विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विधायक मांधाता श्री नारायण पटेल द्वारा शासन की योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को बधाई दी तथा उन्हें आगे आकर लाभ लेने का आग्रह किया। इसी प्रकार पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे द्वारा पंधाना विधानसभा के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर पौधरोपण किया तथा ग्रामवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उन्हें और लाभान्वित होने के लिए बताया। विधायक श्री दांगोरे ने कहा कि आपकी क्या परेशानी है हमें बताएं। शासन की बहुत सी योजनाएं है, जिसमें आप पात्रता अनुसार लाभ लें सकते है। इसी तरह खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा द्वारा भी अपने विधानसभा क्षेत्र के आज के निर्धारित गांवों में जाकर ग्रामवासियों से चर्चा की तथा शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को बधाई दी। ग्रामवासियों को कहा कि आपकी जो समस्याएं हो उन्हें बताएं, जिससे उन्हें दूर किया जा सके। इसके अलावा हरसूद विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक तथा वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने दौरा कर ग्रामवासियों को नर्मदा जल के बारे में बताया तथा विभिन्न निर्माण कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. शाह द्वारा कन्या पूजन कर सभा को संबोधित किया तथा ग्रामवासियों की समस्याओं से अवगत हुए और उन्हें पूर्ण करने का आश्वासन दिया।