खरगोन -अपने गांव तीर्थ बने - कृषि मंत्री श्री पटेल ----
विकास यात्रा में कृषि मंत्री ने महेश्वर विधानसभा के मातपुर में दी विकास कार्यो की जानकारी
-----
प्रदेश के कृषि और जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि हर गांव तीर्थ के समान बने इसके लिए ग्राम वासियों को नशा मुक्त करने के लिए आगे आना होगा गांव के यूवा बुजुर्ग सबको संकल्पित होना होगा।
कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने मंगलवार को यह बात महेश्वर विधानसभा के मातपुर गांव में विकास यात्रा के दौरान कही। उन्होंने करीब डेढ़ घण्टे के अपने संबोधन में भारत शासन और मप्र शासन की अनेकों योजना से हुए सार्वजनिक विकास कार्यो और व्यक्तिगत विकास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विकास यात्रा के उद्देश्यों के बारे मे विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने मातपुर गांव में 2 लाख 4 हजार की लागत से बनने वाली सीसी रोड का शिलान्यास भी किया। यहा कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने भी संबोधित करते हुए विकास यात्रा के उद्देश्य और विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी।इस दौरान एसपी श्री धर्मवीरसिंह एसडीएम श्री अग्रिम कुमार महेश्वर पूर्व विधायक श्री भूपेन्द्र आर्य पूर्व करही नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती आशा वासुरे व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बंटी तंवर सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मातपुर में ए हुए विकास कार्य और योजनाओं से लाभान्वित
महेश्वर विधानसभा के मातपुर गांव में पूर्व के वर्षों में कई सार्वजनिक कार्य हुए है।वइसके अलावा मप्र शासन और भारत शासन की योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हुए इनमें 222 पीएम आवास, मुख्यमंत्री संबल योजना में अनुग्रह प्राप्त करने वाले 15, संबल योजना में अंतेष्टि सहायता से 33 परिवारों को सहायता प्रदान की गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम 362 हितग्राहियों के नाम, सामाजिक पेंशनधारी 344 व मातपुर गांव में कुल 2028 नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अलावा मातपुर गांव में अब तक सार्वजनिक कार्यो 335000 हजार के वृक्षारोपण कार्य, बड़वी में 335000 हजार के वृक्षारोपण कार्य, बेड़ीपूरा में 336000 हजार सामुदायिक वाटर पोण्ड के कार्य, मातपुर में 70000 हजार के कंटूर ट्रेंच कार्य, नयापुरा बड़वी में 437000 हजार के निस्तार तलाब, 288000 हजार के समुदायक वाटर पोण्ड, मातपुर में 64000 हजार गली प्लग कार्य और 10 लाख के सुंदर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हुए।