कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले के आंगबाड़ी भवनों, स्कूल भवनों, छात्रावासों, अस्पतालों, पशु चिकित्सालय एवं अन्य शासकीय भवनों-परिसरों को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए मेरा परिसर-स्वच्छ परिसर अभियान शुरू किया है। इस अभियान से शासकीय सस्थाओं के भवन और वहां का परिवेश स्वच्छ बनेगा। जिसका वहां के बच्चों, शिक्षकों तथा आगंतुकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

          कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासकीय परिसरों का वातावरण सकारात्मक होने से आमजन में वहां के स्टॉफ के बारे अच्छी छवि निर्मित होगी। साथ ही सहकार भवना का विकास होगा और आमजन भी सहयोग के लिए आगे आएंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने गत टीएल बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारियों अपने संस्थानों को स्वच्छ सुन्दर बनाने के लिए भवन की पुताई, परिसर की साफ-सफाई तथा परिसर में रिक्त स्थानों पर पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं।

 चयनित आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास, अस्पताल गणतंत्र दिवस पर होंगे पुरस्कृत

मेरा परिसर-सुंदर परिसर अभियान के तहत ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, छात्रावास, अस्पताल, पशु चिकित्सालय सहित अन्य शासकीय संस्थाएं जहां अपने परिसर को स्वच्छ और सुन्दर बनाकर रखा जाता है। उन संस्थाओं में से सबसे स्वच्छ और सुंदर संस्था को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अघिकारियों को 20 जनवरी तक यह कार्य पूर्ण कर फोटोग्राफ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं