देवास- देवास जिले के कन्नौद सिविल हॉस्पिटल को मिली डिजिटल एक्स रे की सौगात -------------
जिले के कन्नौद सिविल हॉस्पिटल को डिजिटल एक्स रे की सुविधा प्राप्त हुई जिसका लोकार्पण खातेगांव विधायक श्री आशीष शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम जाट के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया। जिसमे सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर द्वारा वार्ड पार्षद संजय शर्मा एवं अनोखीलाल चौहान द्वारा एक्स रे मशीन पर स्वस्तिक एवम त्रिशूल का निशान बनाया गया। भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष राजेश जोशी एवं नगर अध्यक्ष राजू वर्मा के द्वारा एक्स रे टेकनीशन देवेंद्र खांडे को माला पहनकर तिलक लगा कर मशीन को शुरू करवाया गया। साथ ही एक मरीज के एक्स रे निकलवा कर पूरी तकनीक को समझाया गया।
इस अवसर पर संस्था प्रभारी बीएमओ डॉ. लोकेश मीणा द्वारा बताया गया की डिजिटल एक्स रे मशीन के आ जाने के बाद अच्छी गुणवत्ता के एक्स रे का फ़ायदा मरीजो को मिल सकेगा और अब मरीजों का बारीक से बारीक फैक्चर भी आसानी से देखा जा सकेगा। इससे मरीजों को अन्य जगह एक्स रे के लिए रेफेर करने की आवश्यकता नही होगी। लोकार्पण के अवसर पर जनपद प्रतिनिधि राजेश पटेल, पार्षद राजेश चौहान, महेश यादव,सिविल हॉस्पिटल के स्टाफ उपस्थित था।