प्रतिनिधि-दीपक वाल्गे निसरपुर-निसरपुर की किसान पुत्री एवं प्रदेश की पावरलिफ्टर क्षेत्र का गौरव कु.वंशिका प्रदीप पाटीदार को औरंगाबाद,महाराष्ट्र मै पावरलिफ्टिंग इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता हेतु विजयी आशीर्वाद प्रदान कर राष्ट्र स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु प्रस्थान करवाया...
विगत दिनों मध्य प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा इंदौर मै आयोजित राज्य स्तरीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता मैं वंशिका के द्वारा  सुवर्ण पदक अर्जित किया गया था, अतः प्रदेश के महिला जूनियर के 63 की.ग्रा. वजन वर्ग मै वंशिका का चयन प्रदेश एसोसिएशन द्वारा कर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया।
अतः इस जनवरी माह की दिनांक 17 एवं 19 को औरंगाबाद स्थित राष्ट्र स्तर की बेंचप्रेस प्रतियोगिता मैं कु.वंशिका क्रमश इक्विप्ड एवं क्लासिक दो दिवस बेंचप्रेस मै प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती दिखाई देगी।
उनकी मेहनत एवं उनके कोच दीप शाह जी का साहस की प्रशंसा करते हुए आज अलीराजपुर रोड स्थित दीप सर की जिम पर धार डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन एवं जिम के समस्त साथी मित्रो सदस्यों द्वारा  श्री रमेश जी धारीवाल दादा के मुख्य आतिथ्य एवं विक्की जी सोलंकी, सचिन अनारे, गौरव ब्रजवासी जी,(भा., मोनेश सोभा जैन, नारायण जी गर्ग की विशेष आतिथ्य मै शुभकामनाएं प्रेषित कर आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मंच संचालन नारायण जी गर्ग द्वारा एवं आभार धार डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना जी पाटीदार ने व्यक्त किया, जानकारी  एसोसिएशन के सचिव श्री दीप शाह जी ने दी।