खण्डवा आदिवासी संगठन जयस और भीम आर्मी के सदस्यों ने मुदी पुलिस को सौंपा ज्ञापन खंडवा संवाददाता ललित राणा
खण्डवा
आदिवासी संगठन जयस और भीम आर्मी के सदस्यों ने मुदी पुलिस को सौंपा ज्ञापन
खंडवा संवाददाता ललित राणा
मुदी करणी सेना के भोपाल में हुए सफल प्रदर्शन के बाद मुदी क्षेत्र में नया विवाद शुरू हो गया है आदिवासी संगठन जयस एवं भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा बड़ी संख्या में बाइक रैली के साथ थाना मुदी पहुंचे और आरोप लगाया कि हमारे संगठन के सदस्यों को करणी सेना के सदस्यों द्वारा धमकाया जा रहा है मुंदी थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि हमारे संगठन के सदस्यों को धमकियां मिली है जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाए पुलिस को बताया कि जिन जिन लोगों ने धमकियां दी है मोबाइल पर रिकॉर्ड किया गया है जांच में प्रस्तुत करेंगे इस मामले को मुदी पुलिस ने गंभीरता से लिया है मुंदी थाना प्रभारी ब्रजभूषण हिरवे ने जांच शुरू कर दी है शिकायत कर्ताओं से मामले में बयान लेने की कार्रवाई शुरू की है
शिकायत में भी यह आरोप
जयस एवं आर्मी सेना के सदस्यों
ने राहुल सिंह के नेतृत्व में शिकायत की है कि राजपूत करणी सेना के कुछ सदस्यों के द्वारा पिछले दिनों से जयस एवं भीम आर्मी के साथियों को गंदी गंदी गालियां देकर घर आकर मारने की धमकी देकर हमारे विरुद्ध आपत्तिजनक बातें कही जा रही है हमारे कई सदस्यों को करणी सेना के सदस्यों ने मोबाइल पर कॉल करके गालियां बकते हुए मारने पीटने की धमकी दी है हमारे करीबन 25 सदस्यों को अलग-अलग लोगों ने मोबाइल पर कॉल करके धमकाया है जिसकी रिकॉर्डिंग जयस एवं भीम आर्मी के सदस्यों के पास सुरक्षित है अतः हम आदिवासी दलित समाज के लोग आपके पास लिखित शिकायत दर्ज करते हैं उचित जांच की जाए जांच के समय सभी सदस्य पीड़ित सदस्य करणी सेना के सदस्यों द्वारा दी गई धोस धमकी के साक्ष्य व सबूत प्रस्तुत करेंगे
इधर इस मामले में करणी सेना के प्रमुख पदाधिकारी कुवर पंकज राज सिंह से बात करने का प्रयास किया तो उनसे मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका इस मामले में यह बात पर रखने योग्य है कि धमकी देने वाले लोग क्या करणी सेना के सदस्य हैं और ऐसा करने के पीछे उनका उद्देश्य क्या है
शिकायती आवेदन मिला है जांच करेंगे जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी बृजभूषण हिरवे थाना प्रभारी मोदी