बड़वानी  06 फरवरी 2023/जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर के निर्देशन में खनिज निरीक्षक श्री शांतिलाल निनामा ने ठीकरी एवं एवं ग्राम भीलखेडा में अवैध खनिज उत्खनन करते हुए 4 टेक्टर - ट्राली को जप्त किया है। 
 जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार ठीकरी में 1 ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर ठीकरी थाने की सुरक्षा में एवं 3 ट्रेक्टर ट्रॉली को भीलखेडा से जप्त कर कलेक्टरेट कार्यालय परिसर बड़वानी की सुरक्षा में खड़े किये गये।  
 जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर ने अवैध उत्खन्न एवं परिवहन में संलग्न वाहनों के मालिकों को चेतावनी दी है कि खनिज विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। अतः शासकीय कोष में रायल्टी जमाकर शासन के निर्देशानुसार खनिज का परिवहन करे।