मुख्यमंत्री श्री चौहान से आईजी श्री अनुराग एवं डीआईजी श्री नायक ने प्राप्त किया पुरस्कार
_
दो दिवसीय आईपीएस मीट का आयोजन राजधानी भोपाल में किया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक सत्रों का आयोजन किया गया। मीट में आईजी श्री अनुराग और पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने भी भाग लिया। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा एवं डीजीपी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आईपीएस मीट में मध्यप्रदेश की पुलिस को विभिन्न जोन में बांटा गया था। सागर जिले को बुंदेलखंड जोन में रखा गया।
     श्री नायक ने बताया कि मनोरंजन के सत्र में संदेशप्रद कार्यक्रम में बुंदेलखंड जोन की टीम ने कम्युनिटी पुलिसिंग पर केंद्रित नाटक का मंचन किया, जिसमें पुलिस का समाज में महत्व बताया गया। सागर डीआईजी श्री तरुण नायक ने यमराज की भूमिका में शानदार अभिनय के जौहर दिखाते हुए समां बांध दिया। इस नाटक को जमकर सराहा गया।. करीब 12 मिनट के इस नाटक में सागर जोन से पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, पुलिस अधीक्षक निवाड़ी श्री टी के विद्यार्थी, पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीणा, पुलिस अधीक्षक दमोह श्री राकेश सिंह, कमांडेंट दसवीं बटालियन सागर श्री रविंद्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक पीटीएस श्री सत्येंद्र चौहान एवं रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने अभिनय के जौहर दिखाए।
      श्री नायक ने बताया कि वेशभूषा अभिनय की तैयारी डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से श्री राकेश सोनी, श्री आनंद अग्रवाल, श्री संजय गोयल, श्री अंशुल एवं थाना प्रभारी ओरछा रोड छतरपुर श्री अभिषेक चौबे का सहयोग प्राप्त हुआ।
      बुंदेलखंड जोन को उत्कृष्ट वेशभूषा के पुरस्कार से नवाजा गया ।पुरस्कार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सागर ज़ोन के पुलिस महा निरीक्षक श्री अनुराग एवं पुलिस उप महा निरीक्षक श्री तरुण नायक ने पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार प्राप्त होने पर संपूर्ण सागर जोन की पुलिस उत्साहित हैं। संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधिकारियों को बधाई देकर शुभकामनाएं दी हैं।