शिवपुरी रुद्रान्श दर्पण: 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के निर्देशन में तथा एस.डी.ओ.पी. पोहरी श्री सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला शिवपुरी में फरार स्थाई वारंटियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी पोहरी द्वारा अपना मुखविर सूचनातंत्र सक्रिय किया गया। इसी तारतम्य में पोहरी पुलिस को कल दिनांक 22.04.2024 को माननीय जेएमएफसी महोदय न्यायालय पोहरी जिला शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 29/2018 में फरार वारंटी महाबीर पुत्र फौरन बंजारा उम्र 40 साल निवासी लक्ष्मी रोड बुजुर्ग रोड़ डबरा जिला ग्वालियर को डबरा से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रविशंकर कौशल, प्रआर. 630 राजीव छारी, आर.1167 रामभरत मीणा, आर. 1174 रामनिवास, आर. 813 सदन भिलाला. आर 1031 हरीशंकर की सराहनीय भूमिका रही।