उज्जैन

विकाश यात्रा के दौरान विगत वर्ष हुवे विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण का कार्य किया गया जिसमें ग्राम मसवाडिया धार में 66.25 लाख की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल टंकी नलजल योजना का भूमि पूजन किया गया एवम गजनीखेड़ी में 25.85 लाख से निर्मित नल जल योजन एवम 3.45 लाख से निर्मित स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया गया उक्त कार्य में राजवीर सिंह राठौड़ (राज बन्ना ) 

योगेश राजपुरोहित 

लाल सिंह चौहान

धर्मेंद्र सिंह चौहान 

हंसमुख पाटीदार 

श्याम जी माली ,जीवन डोडिय,हरीश जी पाटीदार, दिलीप जी पाटीदार,प्रहलाद मालवीय,सचिव शंकर सिंह,सहायक सचिव अमजद खान उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटिल्य सिंह जी राठौर द्वारा किया गया