खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रदान किये मेडल्स
-----
मप्र को वॉटर स्पोर्ट्स की कैनोइंग और कयाकिंग सलेलॅम में प्रतियोगिता में मिले गोल्ड
-----
कलेक्टर ने गोल्ड मेडल विजेता मानसी का कराया मुँह मीठा
-----
नर्मदा तट ओर गुंजा राष्ट्रगान महिला वर्ग में मानसी बॉथम और पुरुष वर्ग में प्रद्युम्न ने जीते गोल्ड
-----
के अंतर्गत महेश्वर स्थित नर्मदा नदी की सहस्त्रधारा में चल रही दो दिनी कैनो और कयाक स्लेलॅम इवेंट में मप्र के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल्स जीते हैं। महिला वर्ग की सी-1 इवेंट में भोपाल की मानसी बॉथम ने नर्मदा नदी की प्राकृतिक जलधाराओं को चीरते हुए गोल्ड पाया। वहीं पुरुष वर्ग में प्रद्युम्न सिंह राठौर ने भी कयाक स्लेलॅम में गोल्ड मेडल जीता है। प्रदेश की खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मेडल सेरेमनी में विजेता मप्र की मानसी बॉथम को गोल्ड मेडल, हरियाणा की प्रीति पाल को रजत और कर्नाटक की धृति मारिया को कांस्य पदक प्रदान किये। पहले दिन हुई पुरुष वर्ग की कयाक स्लेलॅम प्रतियोगिता में इंदौर के प्रद्युम्न सिंह राठौर ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। जबकि मेघालय के प्योंगसेग् कुरबाह ने रजत और गुजरात के अनक चौहान ने कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग के विजेताओं को पूर्व मंत्री व विधायक सुश्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने मेडल्स प्रदान किये। इस दौरान होलकर वंश के रिचर्ड होलकर ने भी खेलों इंडिया-2022 का प्रतीकात्मक मस्कट आशा प्रदान किये। इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, एसपी श्री धर्मवीर सिंह, एसडीएम श्री अग्रिम कुमार, नेशनल फेडरेशन व कैनोइंग व कयाकिंग के प्रेसिडेंट श्री प्रशांत कुशवाह, खेल अधिकारी श्रीमती पवि दुबे, प्रतियोगिता मैनेजर बिलकिस मीर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा

खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रतियोगिता के बाद कैनो स्लेलम के ट्रेक पर पहुँच कर तकनीकी पहलुओं के बारे में जाना। उन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि मप्र शासन द्वारा वर्ष 2006-07 से प्रयास किये गए थे। इन प्रयासों के कारण आज यहां खेलो इंडिया सम्भव हो पाया है। खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कैनो ट्रेक का अवलोकन करते हुए नेशनल फेडरेशन के प्रेसिडेंट श्री कुशवाह को निर्देश दिए कि इस ट्रैक पर अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों को आमंत्रित कर प्रतियोगिता आयोजित करें। साथ ही यहां पहुँचने के लिए पूरा मार्ग बनाने के संबंध में कलेक्टर श्री वर्मा को निर्देश दिए हैं। वही प्राकृतिक ट्रेक पर ही बोट पार्किंग के लिए एक हॉल विकसित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे खिलाड़ियों को महेश्वर से बोट लेकर न आना पड़े और पत्थरों से न गुजरना पड़े।

कलेक्टर एसपी ने प्रदेश का नाम रोशन करने पर मानसी का मुँह मीठा कराया

कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने खेलों इंडिया-2022 में पहली बार आयोजित हो रही कैनो स्लेलॅम प्रतियोगिता का फीता काँटकर और हवा में गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दोनों ही अधिकारी ने पूरे समय प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहे और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते रहे। गोल्ड मेडल जीतने के बाद विजेताओं के नाम अनाउंसमेंट होने के पश्चात कलेक्टर श्री वर्मा और एसपी श्री सिंह ने मानसी बॉथम को मप्र का नाम रोशन करने के लिए महेश्वर की मिठाई से मुंह मीठा कराया। उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कलेक्टर श्री वर्मा ने परिवार और शहर की जानकारी लेकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये गोल्ड मेडल आपके जीवन में बहुत ही कम समय मंे प्राप्त किये हैं। आपको बधाई हो खेलों में देश का नाम खूब रोशन करें।

मेडल्स सेरेमनी के बाद हुआ राष्ट्रगान

सहस्त्रधारा में पहली बार नर्मदा तट पर मेडल्स सेरेमनी के बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान नर्मदा तट पर खिलाड़ी, अधिकारी और विजेताओं के परिजनों का सर गर्व से ऊंचा हुआ। जैसे ही राष्ट्रगान की धुन शुरू हुई सभी के दिल से राष्ट्रगान के स्वर उभरने लगे।