गांव चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए विधायक श्री कराडा 
विधानसभा क्षेत्र के सभी 250 से अधिक गांव में लोगों से रुबरू होंगे श्री कराडा
मोहन बड़ोदिया। नफरत छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और समर्थन के बाद पूर्व मंत्री शाजापुर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा ने 8 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत ग्राम देवरी माताजी से की प्रारंभ की गई। इस दौरान देवरी माता जी मंदिर प्रांगण में टीन शेड निर्माण के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपए देने की घोषणा की गई वही गाँव-चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। पूर्व मंत्री श्री कराड़ा अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी 250 से अधिक गांव में लोगों से रुबरू होंगे इसी कड़ी में 
श्री भक्तराज पुष्पवाटिका हनुमान शिव मंदिर नलखेड़ा रोड  पर गांव चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व मंत्री श्री  कराड़ा ने सबसे पहले मंदिर में हनुमान लला के दर्शन कर बाबा महादेव का जलाभिषेक किया। मंदिर के महंत सियाराम दास त्यागी से भेंट कर विधायक निधि से निर्माणाधीन धर्मशाला का निरीक्षण किया। आयोजन के दौरान मंदिर समिति के सदस्यों ने श्री कराड़ा एवं मंचासिन अतिथियो का पुष्पमाला एवं उपरने पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं क्षेत्रिय विधायक हुकुम सिंह कराड़ा ने संबोधित करते हुए, विभिन्न सुझावों पर चर्चा की जिसमे बड़ोदिया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मोतीसिंह कराड़ा, शाजापुर जनपद अध्यक्ष शरद शिवहरे, जनपद उपाध्यक्ष गोविंद नागर, जनपद अध्यक्ष अजब सिंह पंवार, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अमर सिह गुर्जर, राजकुमार कराड़ा, बद्रीलाल भालोट, बालकृष्ण आर्य, अमित गुप्ता, जगदीश पाटीदार, गोपाल राठौर, रामेश्वर पाटीदार मार्केटिंग, अंशुल हुरकट, जहुर पठान, मोरसलिम बाबा,  मांगीलाल कुलमी, सुभाष श्रीवास्तव, बाबू मंसूरी, कांग्रेस कार्यकर्ता सहित नगर के गणमान्य नागरिक बंधु उपस्थित रहे। निप्र
नोट फोटो। 1 गांव चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते श्री कराड़ा।
                  2 मंचासीन अतिथि एवं नागरिक गण