शाजापुर -विभिन्न ग्रामों एवं नगरों के वार्ड में निकाली गई विकास यात्रा ---
05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक जिले की विधानसभा क्षेत्रो के शहरी एवं गा्रीमण क्षेत्र में विकास यात्राएं निकाली जायेगी। आज 06 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र शाजापुर की जनपद पंचायत शाजापुर क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर में श्री क्षितिज भट्ट, श्री दिनेश शर्मा की उपस्थिति में विकास यात्रा शुरू हुई। इस विकास यात्रा में ग्राम हनोती से जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय भी सम्मिलित हुई। इस अवसर पर ग्राम उपड़ा की 47 लाख 80 हजार की नलजल योजना का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचएल वर्मा, नायब तहसीलदार श्री ब्रजेश मालवीय भी मौजूद थे।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र सुसनेर क्षेत्र की जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया के ग्राम अरोलिया में श्री गोपालसिंह राजपूत, श्री श्याम टेलर, श्री बाबुलाल शर्मा, श्री जयप्रकाश जामलिया, श्री जगदीश पाल एवं श्री महेश जैन की उपस्थिति में विकास यात्रा शुरू हुई। यहां अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, नायब तहसीलदार सुश्री अनामिका आर्य भी उपस्थित थी। आरोलिया में पौधारोपण भी किया गया। विधानसभा क्षेत्र शुजालपुर क्षेत्र की जनपद पंचायत शुजालपुर के ग्राम दुग्धा में राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार की उपस्थिति में विकास यात्रा शुरू हुई। विधानसभा क्षेत्र कालापीपल क्षेत्र की जनपद पंचायत कालापीपल के ग्राम बकायन में जिला पंचायत सदस्य श्री नवीन शिंदे एवं श्री विष्णु पाटीदार की उपस्थिति में विकास यात्रा शुरू हुई।
इसी तरह नगरीय क्षेत्र नगर पालिका शाजापुर में प्रभागचंद्र शर्मा वार्ड क्रमांक 2 में नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री मनोहर विश्वकर्मा, श्री नवीन राठौर, श्री किरण ठाकुर, श्री दिनेश सौराष्ट्रीय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकास यात्रा निकाली गई। शुजालपुर में अशोक वार्ड क्रमांक एक तथा नगर परिषद मक्सी में शास्त्री वार्ड क्रमांक 2 में श्री महेन्द्र रामदास एवं श्री कालुसिंह पटेल की उपस्थिति में विकास यात्रा शुरू हुई। इस दौरान फायरब्रिगेड वाहन का लोकार्पण भी किया गया। अकोदिया में चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-2 में श्री संतोष केवट एवं पार्षद श्रीमती अंजुम बी की उपस्थिति में विकास यात्रा निकाली गई। पोलायकलां में सुभाष वार्ड क्रमांक-2 में श्री परसराम धनगर, नायब तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव एवं श्री कैलाश सस्त्या, श्री जीवन आर्य की उपस्थिति में विकास यात्रा निकाली गई तथा पानखेड़ी में महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक एक में पूर्व विधायक श्री फूलसिंह मेवाड़ा एवं नगरपरिषद अध्यक्ष श्री जयप्रकाश अग्रवाल की उपस्थिति में विकास यात्रा निकाली गई।