आज संत शिरोमणि रविदास जी की 647 वी जन्म जयंती श्री गणेश शिव मठ सांचोर में श्री गणेशनाथ जी के परम सानिध्य में मनाई गई जिस में समाज के जन प्रतिनिधि , समाज के पंच पटेल , महिला शक्ति , युवा साथी एवम विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस मौके पर गणेशनाथ जी ने संत रविदास जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए रास्ते पर चलने के लिए कहा इस मौके पर शांतिलाल जी नागवंशी, भूपाराम जी मेघ , तगाराम जी पहाड़पुरा ने अपने विचार व्यक्त किये । इस मौके पर गंगा राम जी AEN , नरसिंगा राम जी कालमा , हमीराराम जी भुतेल, शंकरजी मकवाणा, मसरा राम जी जाखल, हीरा राम धोरावत , शांतिलाल खानवत, भगवानाराम खानवत , पिंटू खानवत, कमलेश जी मूलनिवासी, नेबाराम जी कारोला , केसा राम जी विरोल , हंसाराम जी पहाड़पुरा, धनाराम जी पहाड़पुरा, पुरखा राम जी कारोला, लीला राम जी कारोला , नरेंद्र जी डांगरा , नारणा जी कारोला, चेतन जी अरणाय, उकाराम जी अरणाय,दलपत जी भुतेल, आसूराम जी सिंघल, श्रवण राणावत भड़वल एवम अन्य समाज के बुद्धिजीवी उपस्थित रहे ।