वारासिवनी -अंतर्राज्यीय देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता सातवॉ दिन-----
वारासिवनी ने गोरखपुर को 55 रनों से हराया राजा चौरसिया मैन ऑफ द मैच घोषित
वारासिवनी। अंतर्राज्यीय दे वधर क्रिकेट प्रतियोगिता के सॉतवें दिन देवधर क्रिकेट क्लब वारासिवनी ने गोरखपुर को 55 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया हैं। मैच का मैन ऑफ द मैच राजा चौरसिया को घोषित किया गया।
वारासिवनी ने 20 ओवर में बनाए 192 रन
सोमवार को लीग मैच में देवधर क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए देवधर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर चारों तरफ छक्के और चौकों की सहायता से 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन का लक्ष्य खड़ा किया। देवधर क्लब की ओर से सलामी बल्लेबाज राजा चौरसिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 80 रन बनाए। मिथुन मिश्रा 1 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे नंबर पर आए बल्लेबाज राहुल पिल्लई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज प्रबल जायसवाल ने
18 गेंद में तीन चौके व एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। गोरखपुर की ओर से शहीद, नवीन व अमन ने एक-एक विकेट लिए।
गोरखपुर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 ही बनाए
लक्ष्य का पीछा करने उतरे गोरखपुर के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाए। गोरखपुर की ओर से बल्लेबाज शिवम ने 45
गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन, बल्लेबाज सैद ने 20 गेंद में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। देवधर क्रिकेट क्लब की
ओर से गेंदबाज सौरभ सोलंकी ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस तरह यह मैच देवधर वारासिवनी ने 55 रनों से जीत लिया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच राजा चौरसिया को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अतिथिगण नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष स्मिता जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता मनोज दांदरे, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रीति संतोष शिव, गीता पंकज वर्मा, आरती मंडलेकर, अनीता आड़े, कमला मंडलेकर, प्रीति मिश्रा, निर्मला परयानी, भारती आडे, रेखा उके, रुचि चौरसिया, स्मृति शुक्ला और पूरी टीम द्वारा दिया गया।
-----------------------------