यंग अर्चिवर्स प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में धार जिले की ओर से श्री मालवीय ने किया प्रतिनिधित्व।
धार से सुनिल पागनिस की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश धार जिला के
यंग अर्चिवर्स प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में धार जिले की ओर से श्री मालवीय ने किया प्रतिनिधित्व।
धार। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उ पलक्ष्य में भोपाल मुख्यमंत्री निवास पर टाउंन हाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय यंग आर्चिवर्स कार्यक्रम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद धार की ओर से धार जिले के श्रेष्ठ चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता योगेश मालवीय ने प्रतिनिधित्व किया। श्री मालवीय वर्ष 2013 से सतत प्रस्फुटन समिति जेतपुरा के माध्यम से विभाग में जुड़े हुए। वर्तमान में नवांकुर में चयन होकर लेबड, घाटाबिल्लौद सेक्टर का काम देख रहे है। जिनके द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ऊर्जा संरक्षण व शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजना को लोगो को जन जागरूकता व लाभाविन्त करने में विशेष सहयोग प्रदान किया।बता दे कि योगेश मालवीय ने धार जिले में विभिन्न विभागों में जोडकर सामाजिक कार्य एक अपनी अलग पहचान बनाई है। जिनके लिए है कई बार जिले व प्रदेश स्तर पर सम्मानित भी हुए। इस अवसर पर विभाग व धार की ओर कर्मचारियों साथियों ने शुभकामना प्रदान की।