वारासिवनी - केशव स्कूल में 60 बच्चों को दिए गए विद्यारंभ संस्कार
बसंत पंचमी के अवसर पर केशव इंग्लिश स्कूल में माँ सरस्वती का हवन-पूजन का कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में अतिथि
ज्ञानीराम पटले, ज्ञान विकास समिति अध्यक्ष अजीत जैन, सचिव संजय मान्धाता, विद्यालय अधीक्षक जितेन्द्र टेम्भरे, समिति सदस्य ऋषि तिवारी, विद्यालय प्राचार्य सहित समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं व समस्त विद्यार्थियों
ने हिस्सा लिया।
वसंत पंचमी उत्सव के पावन अवसर पर संस्था अध्यक्ष अजीत जैन एवं सचिव संजय मान्धाता द्वारा विद्यारंभ संस्कार के महत्व को बच्चों को बताया गया। उसके बाद पं. आचार्य विकास पाण्डे द्वारा हवन पूजन करवाया गया। शिक्षकों द्वारा माँ सरस्वती पूजन कर नव प्रवेशित 60 बच्चों का पाटी पूजन संस्कार किया गया तथा हवन पूजन कर माँ सरस्वती की आरती के बाद प्रसाद वितरण कर भक्ति भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम का समापन किया गया।