वारासिवनी -रामपायली सिंगोड़ी में कलयुगी पति ने की पत्नी की हत्या आरोपी पति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस-----
वारासिवनी पुलिस थाना रामपायली अंतर्गत ग्राम सिंगोड़ी में सोमवार 6 फरवरी की सुबह एक कलयुगी पति ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या
कर दी है। घटना के बाद सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुॅची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया हैं।
आपसी विवाद के बाद कुल्हाड़ी से मारा
मिली जानकारी अनुसार ग्राम सिंगोड़ी निवासी युरेंद्र पिता कुँवर लाल राहंगडाले उम्र लगभग 40 वर्ष का उसकी पत्नी अमिता राहंगडाले से सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे अज्ञात कारणों से विवाद हो गया था। इसी बीच
आवेश में आकर युरेंद्र ने अमिता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे अमिता को गंभीर चोट लग जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सरपंच की सूचना पर पुलिस ने आकर की कार्यवाही
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा घटना का पता चलते ही सरपंच पति देवनाथ बोपचे को जानकारी दी। जिसके
बाद देवनाथ बोपचे ने तत्काल रामपायली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार बरोनिया पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके परपहुंचे। पुलिस ने परिवारजनों व आसपास के ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेने के बाद पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं आरोपी युरेंद्र को अभिरक्षा में लेकर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों
को सौंप दिया गया है। सिंगोड़ी में सोमवार की देर शाम गमगीन माहौल में अमिता का अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई
है।
बताया जा रहा है कि मृतका अमिता राहंगडाले के 3 बच्चे है।
ग्रामीणों की माने तो युरेंद्र आए दिन अपनी पत्नी से मारा पीटी करते रहता था।
आरोपी युवक को कर लिया हैं गिरफ्तार-सुनील बरोनिया
इनका कहना हैं:-
सूचना मिली थी कि ग्राम सिंगोड़ी में एक युवक द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी गई है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया
गया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
सुरेंद्र बरोनिया थाना प्रभारी रामपायली।