शिवपुरी: महिला अंधे हत्याकांड का खुलासा जमीनी हिस्सा बांट में देवर के लड़के ने साड़ी से गला घोटकर की हत्या आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
रुद्रांश दर्पण शिवपुरी: घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 24/05/24 को छिंदवाड़ा से रोड भुमका घाटी के जंगल में एक महिला का शव मृत अवस्था में पाया गया जिसकी पहचान संतोष पिता झाड़ू चंद्रवंशी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम रजोला ने अपनी बहन श्रीमति मग्घी बाई पति गिरजा उर्फ गनपत चन्द्रवंशी उम्र 50 वर्ष निवासी नई आबादी सिंगोड़ी के रूप में किया, जो सूचनाकर्ता संतोष चन्द्रवंशी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मृतिका के शव की जांच पंचनामा कार्यवाही, पी.एम. कराया गया । मृतिका मग्घी बाई चन्द्रवंशी का शव संदिग्ध अवस्था में पाये जाने तथा सूचनाकर्ता संतोष चन्द्रवंशी द्वारा अपनी बहन मग्घी चन्द्रवंशी की हत्या किये जाने का संदेह जाहिर करने व मर्ग जांच एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप. क्र. 350/24 धारा 302,201 भा.द.वि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश – पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह द्वारा मृतिका की मृत्यु के सबंध में सघन जांच कर उक्त अंधे हत्याकांड का खुलासा करने हेतु अनु. अधिकारी (पुलिस) अमरवाड़ा रविन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना प्रभारी अमरवाड़ा राजेन्द्र धुर्वे को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से अंधे हत्या का खुलासा किया गया ।
घटना क्रम :- मृतिका मग्घी चन्द्रवंशी का उसके देवर द्वारका चन्द्रवंशी निवासी ग्राम महेन्द्रवाड़ा से पैतृक 6.37 एकड़ जमीन के बंटवारे को लेकर करीब 10-12 साल से विवाद चल रहा था । द्वारका चन्द्रवंशी ने पूरी जमीन अपने नाम पर करवा लिया था और मग्घी बाई के हिस्से की जमीन पर भी खेती कर रहा था, मृतिका मग्घी बाई के द्वारा जमीन का हिस्सा मांगने पर नहीं दे रहा था जिसका केस तहसील न्यायालय अमरवाड़ा में चलने के बाद जमीन के दो हिस्से हुए परंतु द्वारका चंद्रवंशी द्वारा मग्घी बाई को जमीन का आधा हिस्सा नहीं दिया गया । द्वारका चन्द्रवंशी का लड़का प्रेमलाल चन्द्रवंशी मृतिका मग्घी बाई द्वारा जमीन का आधा हिस्सा मांगने की बात को लेकर मृतिका से रंजिश रखे हुये था । प्रेमलाल चन्द्रवंशी (संदेही) से सघन पूछताछ पर बताया कि मग्घी बाई के द्वारा बार-बार पैतृक जमीन का आधा हिस्सा मांगने से परेशान होकर दिनांक 22/05/24 की रात करीब 09.00 बजे मृतिका मग्घी बाई को जमीन के बँटवारे की बात करना हैं, कहकर उसे अपनी मोटर साय. में बैठाकर पहले अपने गांव महेन्द्रवाड़ा तरफ ले गया, उसके बाद मग्घी बाई को भुमका घाटी के जंगल में ले जाकर उसकी पहनी हुई साड़ी से गला घोटकर हत्या कर दी और उसके शव को जंगल के अंदर कच्ची रोड में ले जाकर फेंक दिया, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता हैं ।
जप्त सामग्री :- घटना में प्रयुक्त मो.सा.क्र. MP-28-MJ-0805 एवं मृतिका का पर्स जिसमें 6,000/- रूपये ।
गिर. आरोपी :- प्रेमलाल पिता द्वारका चन्द्रवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम महेन्द्रवाड़ा (अमरवाड़ा)
हत्या के आरोपी को पकड़ने थाना प्रभारी अमरवाड़ा निरी. राजेन्द्र धुर्वे, उपनि. अविनाश पारधी, उपनि. राघवेन्द्र उपाध्याय, उपनि. धर्मेन्द्र कुशराम, प्र.आर. रामदयाल मरावी, आर. पीयूष यादव, आर. गुरूमुख बघेल, आर. उमाशंकर, सायबर सेल - आर. आदित्य रघुवंशी, की विशेष भूमिका रही ।