05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक जिले की विधानसभा क्षेत्रो के शहरी एवं गा्रीमण क्षेत्र में विकास यात्राएं निकाली जायेगी। 06 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र शाजापुर की जनपद पंचायत शाजापुर क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर से विकास यात्रा शुरू होकर लालपुरा, उपडा, हनोती, खोरियाटोक, पीरउमरोद, सामगीबोर्डी, पलसावदसोन, बेसरापुर एवं बर्डियासोन पहुंचेगी। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र सुसनेर क्षेत्र की जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया के गा्रम अरोलिया से से विकास यात्रा शुरू होकर बाण्डाहेडी, उमरियादया, फर्दखेड़ी, पिपलखेड़ा, धतरावदा, गोविन्दा एवं बडबेली पहुंचेगी। विधानसभा क्षेत्र शुजालपुर क्षेत्र की जनपद पंचायत शुजालपुर के ग्राम दुग्धा से विकास यात्रा शुरू होकर ग्राम खेड़ाबोल्दा, रायपुर, पिपलोद एवं पेवची पहुंचेगी। विधानसभा क्षेत्र कालापीपल क्षेत्र की जनपद पंचायत कालापीपल के ग्राम बकायन से विकास यात्रा शुरू होकर खरदोनकलां, गालवी, शेखपुरबोगी एवं लसुडलिया पातला में पहुंचेगी।  

इसी तरह नगरीय क्षेत्र नगर पालिका शाजापुर में प्रभागचंद्र शर्मा वार्ड क्रमांक 2 एवं शुजालपुर में अशोक वार्ड क्रमांक एक तथा नगरपरिषद मक्सी में शास्त्री वार्ड क्रमांक 2, अकोदिया में चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 2, पोलायकलां में सुभाष वार्ड क्रमांक 2 तथा पानखेड़ी में महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक एक में विकास यात्राएं निकाली जायेंगी।