कोलार पुलिस ने किया नकबजन गैंग का खुलासा।

स्वीफ्ट कार से करते थे वारदात को अंजाम हाईटेक नकबजन ।

पच्चीस लाख का मसरूका हुआ नकबजनो से जप्त ।


शहर में हो रही चोरी/नकबजनी पर अंकुश लगाने एंव चोरो नकबजनों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारीगण के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन के अनुसार...

चोरो/नकबजनों की तलाश पतारसी हेतु टिम गठित की गई ।

चोरी का घटनास्थलो के करीबन 100 से अधिक वीडियो फूटेज खंगाले गये। 

फूटेज में नकबजनो द्वारा स्वीफ्ट कार का उपयोग घटना को कारिति करने में किया जाना पाया गया।

घटना स्थल के का पीएसटीएन डाटा खंगाला गया । 

मुखबिर सूचना तंत्र को फूटेज में दिखाई दे रहे नकबजनो की तलाश पतारसी के लिये पाबंद किया गया। 


विवरणः-     जरिये मुखबिर सुचना प्राप्त हुई की तीन लड़के सेमरी जोड़ पर एक स्वीफ्ट डिजायर कार एवं एक पल्सर मोटर साईकिल को ओने पौने दामो में बेचने की फ़िराक में ले कर खड़े है की सूचना की तस्दीक के लिये पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पुलिस को देखकर संदेही भागने लगे जिन्हें हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 प्रताप मंडल पिता सुभाष मंडल उम्र 26 साल निवासी म न 139 वंजारी सोसायटी डी सेक्टर थाना कोलार रोड भोपाल  2 करण कुमार गोहे पिता स्व सुन्दर लाल गोहे उम्र 30 साल निवासी पटेल कालोनी घोडा डोंगरी जिला बैतूल  तथा तीसरे से उसका नाम पता पूछने पर ज्ञात हुआ कि वह 17 वर्ष का विधि विरूद्द बालक है तीनो से कार एवं पल्सर के बारे में हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो प्रताप ने बताया की हम तीनो ने आज से करीबन एक माह पहले थाना पिपलानी क्षेत्र में घर में घुस कर चोरी की थी वही पर हमें एक कार की चाबी एक गैस चूल्हा मिला था तो हम लोग गैस चूल्हा ओर कार चारी कर ले गये थे। पूछताछ में आगे बताया कि पिपलानी से चुराई कार के आलावा कोलार क्षेत्र में पांच जगह चोरी की है जिसका चोरी किया हुआ माल हम तोनो लोगो ने आपस में बाँट लिया है। आरोपी करण कुमार गोहे पिता स्व सुन्दर लाल गोहे उम्र 30 साल निवासी पटेल कालोनी घोडा डोंगरी जिला बैतूल हाल पता लेबर कालोनी थाना पिपलानी भोपाल ने बताया कि मैंने अकेले आज से करीबन डेढ़ माह पहले इटारसी से एक ग्रे ब्लेक पल्सर मोटर साईकिल चोरी की थी जो में आज में अपने साथियों के साथ मिलकर बेचने आया था। बाद पूछताछ आरोपीगणों से चोरी का मसरूका जप्त किया गया ।


वारदात का तरीका -   अभियुक्तों द्वारा पहले पल्सार मोटरसाईकल से रात में करीबन 8-9 बजे गली मोहल्लों में घूम फिर कर सूने मकानो की रैकी की जाती थी । बाद में देर रात्री में स्वीफ्ट डिजायर कार में बैठकर आते थे और सूने मकान का ताला तोड़ कर चोरी का सामान कार मे रखकर फरार हो जाते थे। 

अभियुक्त के नाम पता -

1. प्रताप मंडल पिता सुभाष मंडल उम्र 26 साल निवासी म न 139 वंजारी सोसायटी डी सेक्टर थाना कोलार रोड भोपाल।
2. करण कुमार गोहे पिता स्व सुन्दर लाल गोहे उम्र 30 साल निवासी पटेल कालोनी घोडा डोंगरी जिला बैतूल 
3 विधि विरूद्द बालक

खुलासा - 
1. अप. क्र. 919/22 धारा 380 भादवि 
2. अप. क्र. 1016/22 धारा 457,380 भादवि
3. अप. क्र. 1045/22 धारा 457,380 भादवि
4. अप. क्र. 1055/22 धारा 457.380 भादवि
5. अप. क्र. 1061/22 धारा 457,380 भादवि
6. अप. क्र. 1063/22 धारा 457,380 भादवि 
7. इस्त.क्र. 01/23 धारा 41(1-4) जा.फौ. 379,457,380 भादवि

करण कुमार गोहे पिता स्व सुन्दर लाल गोहे उम्र 30 साल निवासी पटेल कालोनी घोडा डोंगरी जिला बैतूल का आपराधिक रिकार्ड 

1. अप.क्र. 52/13 धारा 34(2) आबकारी एक्ट थाना सारणी जिला बैतूल म.प्र.
2. अप.क्र. 264/11 धारा 379 भादवि थाना सारणी जिला बैतूल म.प्र.
3. अप.क्र. 356/12 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सारणी जिला बैतूल म.प्र.

जप्त मसरूका-
        एक स्वीफ्ट डिजायर कार क्र. एक पल्सर मोटरसाईकल क्र. दो एलईडी टी.वी. एक माईक्रोवेव, दो लेपटाँप, चार मोबाईल व चार्जर, साउंट बार दो कलाई घड़ी,दो गैस टंकी, एक गैस चूल्हा, दो किलो चाँदी के जेवरात तथा बीस तोले सोने के जेवरात कुल किमत करीबन 2500000/-


महत्वपूर्ण भूमिका-  
        थाना प्रभारी निरी. चंद्रकांत पटेल उनि जय कुमार सिंह, उनि जसवंत सिंह, प्र.आर. 2941 कैलश  जाट, प्र.आर. 74 कुंवर, आर. 3001 देवेन्द्र आर. अभिषेक प्रताप सिंह डीसीपी जोन 4 कार्यालय नगरीय पुलिस भोपाल ।